ब्लॉग का उद्देश्य

राजेश कुमार,
प्राचार्य,
केन्द्रीय विद्यालय क्र. 1 देवलाली

प्रत्येक सरकारी कर्मचारी को नियमों का ज्ञान होना आवश्यक है, तथा जिस कर्मचारी को नवीनतम नियमों का अच्छा ज्ञान रहता है,उसे स्वयं पर पूर्ण विश्वास होता है। नियमों की जानकारी होने का एक लाभ यह भी है कि कर्मचारी के स्वयं गलती करने की गुंजाईश काफ़ी हद तक कम हो जाती है। सभी कर्मचारी नियमों के अधीन कार्य करते  है, जिससे कर्मचारियों में समानता बनी रहती है एवं उनमे एकरूपता आती है। कभी-कभी नियमों की जानकारी के अभाव में कर्मचारी स्वयं का नुकसान कर देता है, तथा बाद में अपने कार्यालय में उन गलतियों को सुधारने के लिए आवेदन प्रस्तुत करता है, जिसमे कर्मचारी एवं उसके कार्यालय का व्यर्थ में समय बर्बाद होता है। कुछ आवेदनों का समय रहते निस्तारण किया जा सकता है परन्तु कुछ गलतियाँ ऐसी भी हो जाती है जिन्हें सुधारना सम्भव नहीं होता। आशा है की सभी कर्मचारियों के लिए यह ब्लॉग ज्ञानवर्धक होगा, और इससे सभी लाभान्वित होंगे।

ALL THE BEST FOR LDCE / DIRECT EXAM AND INTERVIEW.

DOWNLOAD SUPPORT MATERIAL FOR KVS LDCE EXAM-2022

 

2 thoughts on “ब्लॉग का उद्देश्य”

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started